भदोही, नवम्बर 13 -- ज्ञानपुर। गेहूं की खेती करने वाले किसानों की सुविधा को साधन सहकारी समितियों पर बीज-खाद की उपलब्धता बनी हुई है। कृषक पीओएस मशीन से उर्वरक की खरीद करें। बीज-खाद क्रय में किसी स्तर से दिक्कत समझ आए तो किसान तत्काल विभागीय अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। ये बातें जिला कृषि अधिकारी ईरम ने कहीं। जिला कृषि अधिकारी ईरम ने बताया कि सहकारिता एवं निजी क्षेत्र में फास्टेटिक उर्वरक उपलब्ध है। किसान उर्वरक को दुकानों और समितियों से क्रय कर सकते हैं। जिले में रबी सीजन के लिए डीएपी का लक्ष्य इस वर्ष 4841 है। इसके सापेक्ष 3125 एमटी उर्वरक समितियों पर उपलब्ध है। किसान उचित मूल्य पर डीएपी को क्रय कर सकते हैं। नवंबर माह तक डीएपी का लक्ष्य 2893 एमटी है, जिसके सापेक्ष उपलब्धता 7286 एमटी है जो लक्ष्य से 251 प्रतिशत ज्यादा है। वर्तमान समय में ...