पीलीभीत, अगस्त 15 -- पीलीभीत। उर्वरक प्रतिष्ठानों पर पीओएस मशीन में उपलब्ध सम्भार के विपरीत कम स्टाक होने पर पांच उर्वरक बिकी केन्द्र के लाइसेन्स निरस्त कर दिए गए हैं। चार लाइसेन्स माह जुलाई में अधिक यूरिया वितरण के कारण निरस्त किए गए। इन सभी उर्वरक विक्रेताओं के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। कृषि विभाग की ओर से रिटेल उर्वरक विक्रेताओं का ऑनलाइन पीओएस मशीन का स्टाक पोर्टल से निकाला गया और रिटेल विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर भौतिक रूप से उपलब्ध यूरिया स्टॉक का सत्यापन फोन के माध्यम से किया गया, जिसमें पीओएस मशीन में उपलब्ध स्टाक के सापेक्ष भौतिक स्टाक कम/शून्य पाए जाने के कारण उर्वरक प्राधिकार पत्र निरस्त किए गए, जिसमें न्यू कृषि किसान सेवा केन्द्र बमरौली, गंगवार खाद भण्डार पिपरिया संजयपुर, गंगवार खाद भण्डार आजमपुर...