बाराबंकी, नवम्बर 15 -- निन्दूरा। क्षेत्र के कस्बा कुर्सी कंपोजिट विद्यालय में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक स्तर पर कबड्डी खेलकूद में प्राथमिक विद्यालय हेमा पुरवा की बालिका वर्ग विजेता रही। बालक वर्ग में कुर्सी द्वितीय के बच्चे विजेता रहे। दौड़ एवं लंबी कूद में प्राथमिक विद्यालय कुर्सी द्वितीय का छात्र असद विजेता रहा। उच्च प्राथमिक विद्यालय में कंपोजिट विद्यालय कुर्सी के बालक एवं बालिका वर्ग में कबड्डी में विजेता रहे। लंबी कूद में पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोहसण्ड के रूपेश विजेता रहे। 100 मीटर दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय कुर्सी के छात्र अरहम माज विजेता रहे। लंबी कूद में पीएम श्री विद्यालय बहरौली की बालिका अंशिका विजेता रही। न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सभी शिक्षकों ने उत्साह पूर्व ...