धनबाद, सितम्बर 7 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस (ईसीआरएमसी) के महासचिव पीएस चतुर्वेदी को नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे (एनएफआईआर) का सहायक महामंत्री बनाया गया है। नई दिल्ली में आयोजित एनएफआईआर के राष्ट्रीय अधिवेशन में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में ईसीआर से बीपी सिंह को जोनल सचिव और मिथिलेश कुमार सिंह, दिनेश तिवारी, वीके महाजन, रवींद्र कुमार, अभिनंदन व संजय कुमार को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। पीएस चतुर्वेदी ने बताया कि अधिवेशन में 18 प्रस्ताव पास हुए। इसमें पुरानी पेंशन को पुनर्बहाल करने सहित अन्य शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...