गाज़ियाबाद, जुलाई 3 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित जीएमएस क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को हुए मैच में पीएस क्रिकेट एकेडमी ने वीआर इलेवन एकेडमी को 24 रन से मात दी। बल्ले एवं गेंद से अहम योगदान देने के लिए निर्वाण को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जीएमएस क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार को पीएस क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और बल्लेबाजी करते हुए टीम 38.3 ओवर में 167 रन बनाकर आउट हो गई।आयुष कुमार ने सबसे ज्यादा 38 रन, अभिवाद ने 25, अभियंश ने 24 और निर्वाण ने 12 रन बनाए। वीआर इलेवन की तरफ से गेंदबाजी में शुभम को तीन विकेट मिला। जतिन एवं यजुर को दो-दो विकेट मिला। लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी वीआर इलेवन एकेडमी 37.2 ओवर में 143 रन ही बना सकी। आरुष ने सर्वाधिक 46 रन, उत्सो ने 38 रन की पारी खेली। प्रे...