गाज़ियाबाद, जून 25 -- गाजियाबाद, संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन स्थित जीएमएस क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे शिव हरि प्रसाद क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को पीएस क्रिकेट एकेडमी ने जीसीए एकेडमी को चार विकेट से रौंद दिया। 86 रन की पारी खेलने के लिए शिखर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जीसीए एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और खेलते हुए निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट पर 247 रन का स्कोर बनाया। विकास चौहान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 157 रन की पारी खेली। संस्कार ने 40 रन बनाए। विरोधी टीम की तरफ से निर्वाण ने 31 रन देकर तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीएस क्रिकेट एकेडमी ने 36.5 ओवर में छह विकेट पर 248 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। शिखर ने अपनी टीम की ओर से 86 रन की अहम पारी खेली। आयुष कुमार ने 57, अरनो द्विवेदी ने 32 रन बनाए। ...