मधेपुरा, जून 16 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधि विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर पार्वती विज्ञान महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स के द्वारा रक्तदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. मीना कुमारी, प्रो. अशोक कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट और शिक्षकों के द्वारा 15 यूनिट रक्तदान किया। एनसीसी के एएनओ डॉ. सुजीत कुमार भी विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान कर छात्रों को प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि रक्तदान सभी को करना चाहिए। रक्तदान से एक नहीं कई की जिंदगी हम बचा सकते हैं। अंकित कश्यप ने रक्तदान के विभिन्न प्रकार के लाभों पर विशेष प्रकाश डाला। मौके पर डॉ. ललन कुमार, शिवनाथ गुप्ता, अखिलेश आनंद, कैडेट्स मौसम कुमारी, धर्मचंद कुमार, दिलखुश कुमार, नीतू कुमारी, क्रांति कुमार सहित अन्य मौजूद थे...