बलरामपुर, सितम्बर 12 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले के नोडल और प्रमुख सचिव के आदेश के 14 दिन बाद भी मेडिकल कॉलेज प्रशासन एक अदद निष्प्रयोज्य शौचालय को भी ठीक नहीं करा सका है। यही नहीं फिजीशियन कक्ष के बगल स्थित शौचालय से इतनी दुर्गंध निकलती है कि मरीजों का खड़ा हो पाना मुश्किल हो जाता है। गंदा पानी ओपीडी के सामने बहता है। बावजूद इसके जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। पिछले 29 अगस्त को जिले के नोडल अधिकारी व प्रमुख सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग अनिल कुमार सागर ने मेडिकल कॉलेज के अधीन संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया था। उन्हें अस्पताल में घोर अनियमितताएं मिली थीं। गंदा व निष्प्रयोज्य शौचालय देखकर उनका पारा हाई हो गया था। तत्काल इसे सही करने का उन्होंने सख्त निर्देश मेडिकल कॉलेज प्राचार्य और सीएमएस को दिया था। सख्त निर्देश के बावजूद मेडिकल ...