मधेपुरा, फरवरी 8 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधि । बीएनएमयू ने दो अंगीभूत कॉलेज के प्रधानाचार्य को विश्वविद्यालय का सिंडिकेट सदस्य मनोनित किया है। कुलपति प्रो. बीएस झा के निर्देश पर कुलसचिव प्रो. बिपिन कुमार राय ने अधिसूचना जारी कर दी है। कुलसचिव ने बताया कि बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम के अनुरूप महविद्यालय के अनुमोदित तालिका में चक्रानुक्रम से एमएचएम कॉलेज सोनवर्षा और पीएस कॉलेज के प्रिंसिपल को एक वर्ष की अवधि के लिए सिंडिकेट सदस्य मनोनित किया गया है। पीएस कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. अशोक कुमार और एमएचएम कॉलेज के प्रो. उपेंद्र पंडित प्रधानाचार्य के रूप में सिंडिकेट सदस्य बने। विश्वविद्यालय द्वारा अधिसूचना जारी होने के बाद पीएस कॉलेज में स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ देकर प्रधानाचार्य प्रो. अशोक...