फतेहपुर, दिसम्बर 2 -- फतेहपुर। पीएसी स्थापना दिवस के मौके पर मंगलवार को 12वीं वाहिनी पीएसी में सर्वश्रेष्ठ डिमॉन्स्ट्रेशन प्रतियोगिता के तहत जोन स्तरीय बलवा ड्रिल चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीआईजी पीएसी अनुभाग कानपुर अतुल शर्मा तथा सेनानायक 12वीं वाहिनी मनोज कुमार अवस्थी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता की चयन समिति में डॉ. मीनाक्षी कटारिया, सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी तथा राजेश कुमार, सहायक सेनानायक 36वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी सदस्य के रुप में सम्मिलित रहे। समिति द्वारा चयन प्रक्रिया की समस्त कार्यवाही संपन्न की गई। प्रतियोगिता में 36वीं वाहिनी, रामनगर वाराणसी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में सैन्य सहायक प्रतिमा सिंह, सूबेदार मेजर पीसी सतीश प्रजापति, पीसी सत्येंद्र सिंह सहित बड़...