संभल, दिसम्बर 23 -- संभल। हयातनगर थाना क्षेत्र में दतावली ऐंदलपुर गांव के जंगल में पीएसी बटालियन स्थापित की जा रही है। पीएसी निर्माण के लिए राजस्व विभाग ने सोमवार को भूमि चिन्हित कर ली। इसके लिए करीब 25 हेक्टेयर भूमि चाहिए। करीब 22 हेक्टेयर भूमि का बैनामा हो गया है, शेष करीब तीन हेक्टेयर भूमि का किसानों ने बैनामा नहीं कराया है लेकिन राजस्व विभाग की टीम ने भूमि चिन्हित कर ली। बताया जा रहा है कि पीएसी निर्माण के लिए लखनऊ से कार्यदायी संस्था भी चयनित हो गई है। जल्द ही निर्माण शुरू होगा। राजस्व लेखपाल ओमकार गौंड ने बताया कि बाउंड्री चिन्हित कर ली गई है। जिन किसानों ने बैनामा नहीं कराया है, उन्हें उतनी ही धनराशि मिलेगी। जितनी बैनामा कराने पर मिल रही थी लेकिन अब रकम मुरादाबाद कोषागार में जमा हो जाएगी, और वहीं से ही किसानों को मिलेगी।

हिंदी हिन...