कानपुर, नवम्बर 10 -- चकेरी। पीएसी पुल पर बीते रविवार की रात को ओवर टेक करने के चक्कर में टेम्पो सामने से आ रही कार से सामने से टकरा गया। जिससे टेम्पो चालक व सवारियां और कार में सवार दो लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कांशीराम अस्प्ताल भर्ती कराया। साथ ही क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर पुल पर यातायात सामान्य कराया। कृष्णा नगर चौकी प्रभारी सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि फीलखाना के महेश्वरी रोड निवासी रमेश चन्द्र अवस्थी टेम्पो चालक हैं। बीते रविवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे वह टेम्पो में सवारी लेकर श्याम नगर से पीएसी मोड़ की तरफ आ रहे थे। तभी पीएसी पुल पर ओवरटेक करने के चक्कर में टेम्पो सामने से आ रही कार से सामने से टकरा गया। जिससे चालक रमेश चन्द्र समेत उसमें सवार शाइन बाने, वर्षा और तारिक समेत कार सवार श्याम नगर निवासी सम...