मुरादाबाद, मई 28 -- 24 वीं वाहिनी पीएसी में बुधवार को पीएसी की 28वीं अंतर वाहिनी पश्चिमी जोन हाकी प्रतियोगिता का भव्य आगाज हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ डीआईजी पश्चिमी जोन पीएसी शालिनी द्वारा किया गया। उन्होंने खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का आह्वान किया। प्रतियोगिता में जोन की 14 वाहिनियों की टीम ने हिस्सा लिया। पहला मुकाबला 8वीं पीएसी बरेली और 9वीं पीएसी मुरादाबाद के बीच हुआ। जिसमें बरेली की टीम ने 3-0 से जीत हासिल की। वहीं दूसरा मुकाबला 28वीं पीएसी इटावा और 6वीं पीएसी मेरठ के बीच खेला गया जिसमें इटावा की टीम ने 4-0 से मुकाबला अपने नाम किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...