सीतापुर, अक्टूबर 14 -- संवाददाता सीतापुर के सीतापुर के द्वितीय वाहिनी पीएसी में रसोइयां संदीप की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वह कुछ समय से बीमार चल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमसार्टम के लिए भेज दिया है। मूलरूप से लखनऊ का रहने वाला संदीप पीएसी द्वितीय वाहिनी में रसोइये के पद पर तैनात था। सोमवार को संदीप की तबियत ज्यादा बिगड़ गई। साथी उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रसोइया के नाक और कान से खून निकल रहा था। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...