हरिद्वार, नवम्बर 26 -- 40वीं वाहिनी पीएसी परिसर में आयोजित चार दिवसीय 21वीं प्रादेशिक जनपदीय/वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स एवं साइकलिंग प्रतियोगिता बुधवार को तीसरे दिन अपने पूरे शबाब पर रही। सुबह से ही ट्रैक और मैदान पर खिलाड़ियों का जोश देखने लायक था। पुरुष और महिला वर्ग की कई प्रमुख स्पर्धाओं में प्रतिभागियों ने दमखम दिखाते हुए पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता के अंत में आयोजन सचिव एवं सेनानायक तृप्ति भट्ट ने विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...