हरिद्वार, दिसम्बर 6 -- उच्च सुरक्षा वाले 40वीं वाहिनी पीएसी परिसर में चोरी करने घुसा एक युवक देर रात पकड़ा गया। कर्मचारियों ने संदिग्ध को रोककर पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि वह शौचालय से पाइप, स्टील टोंटी, शॉवर और टॉवल स्टैंड चोरी कर रहा था। आरोपी के कब्जे से सारा सामान बरामद कर लिया गया। सूचना पर रानीपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में पीएसी आरक्षी महेंद्र सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी की पहचान आवेश (22) पुत्र सत्तार निवासी राजावली सराय बिजनौर हाल निवासी सलेमपुर रानीपुर के रूप में हुई। कोतवाली प्रभारी शांति गंगवार के अनुसार, आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...