कानपुर, जून 12 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) से मान्यता प्राप्त व डॉ. वीरेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से चल रही स्व. धारा रानी स्मारक अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में जैन ब्रदर्स ने गुलाम मुईनुउद्दीन को 24 रन से पराजित किया। दूसरे मैच में पीएसी नर्सरी ने यूनिक स्पोर्टिंग को 69 रन से हराया। फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर खेले गए मैच में जैन ब्रदर्स ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 143 रन बनाए। टीम की ओर से शिखर मिश्रा ने 44 रन व हर्ष ने 39 रन बनाए। गेंदबाजी में आरुष, यशस्वी, राजवीर व अमृतअंश को एक-एक सफलता मिली। जवाब में खेलने उतरी गुलाम मुईनुउद्दीन इलेवन ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 119 रन ही बना सकी। टीम की ओर से राजवीर ने 54 रन बनाए। गेंदबाजी में सूर्यांश ने दो, शिखर सिं...