उन्नाव, जून 16 -- उन्नाव, संवाददाता। पीएसी जवान से मोबाइल लूटने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पांच घंटे में गिरफ्तार कर लिया। घटना में इस्तेमाल बाइक भी बरामद हुई है। अन्य दो लुटेरों की तलाश की जा रही है। गाजियाबाद में मोदीनगर स्थित शाहजहांपुर गांव निवासी जसवीर चौधरी का बेटा रमन रविवार को साथी पंकज बघेल के साथ पीटीसी फतेहपुर चौरासी में रिफ्रेशर कोर्स करने के लिए आमद करने जा रहा था। रमन चौधरी अलीगढ़ में 38वीं बटालियन पीएसी में तैनात था। शाम को हरदोई ओवरब्रिज के आगे तिराहे पर खड़े होकर बस का इंतजार करने लगे। इसी दौरान बिना नंबर की बाइक पर सवार तीन युवक हरदोई पुल की तरफ से आकर उसके हाथ से मोबाइल छीनकर दोस्तीनगर की तरफ भाग निकले थे। पीड़ित रमन की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने सीसी कैमरे के फुटेज खंगाले और ल...