मिर्जापुर, नवम्बर 24 -- हलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव सगरा, कुशियरा, हर्रा और मतवार के जंगल में रविवार को पुलिस ने पीएसी जवान संग कांबिंग की। ग्रामीणों के बीच जनसंवाद स्थापित कर उनकी समस्या सुनी। कोई भी संदिग्ध दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। उपनिरीक्षक रमाशंकर ने पुलिसकर्मियों और पीएसी जवान के साथ दोपहर सगरा, कुशियरा, हर्रा और मतवार गांव के जंगल में कांबिग की। इस दौरान कोई भी संदिग्ध नहीं मिला। टीम ने जंगल में कांबिग के दौरान आस-पास के ग्रामीणों और चरवाहों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा का एहसास दिलाया। कहाकि जंगल में किसी प्रकार की कोई संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। चरवाहों तथा ग्रामीणों को अपना तथा थानाध्यक्ष हलिया का सीयूजी नंबर देते हुए कहाकि जंगल में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो इसकी...