अमरोहा, मई 14 -- इंस्टाग्राम से शुरू हुई प्रेम कहानी में पीएसी जवान शादी के अपने वादे से पीछे हट गया। पंचायत में समझौते के बाद ठुकराने संग बेवफाई से आहत प्रेमिका उसकी शिकायत लेकर सीधे कोतवाली पहुंच गई और प्रेमी जवान के साथ में शादी कराने की जिद को लेकर हंगामा कर दिया। गुस्से में तमतमाए चेहरे के साथ उसके तेवरों को देख एक बारगी पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए। परिजनों को बुलाने के बाद बमुश्किल तमाम युवती को समझाकर घर भेजा गया। मामले में पुलिस अब पीएसी जवान से बातचीत कर रही है। मसला हल करने के लिए उसे बुलाया भी गया है। मामला अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। यहां रहने वाले एक किसान की बेटी का करीब दो-तीन साल पूर्व इंस्टाग्राम के माध्यम से एक पीएसी जवान से संपर्क हुआ था। शुरू हुआ बातचीत का सिलसिला रफ्ता-रफ्ता प्रेम प्रसंग में ब...