मथुरा, जनवरी 7 -- मथुरा। जनता की सुरक्षा करने वाली खाकी वर्दी ही जब अपराध करने पर आ जाये तो फिर आम जनता किस पर भरोसा करे। सोमवार-मंगलवार की देर रात जंक्शन रेलवे स्टेशन से निकल कर आ रहे चांदी व्यवसायी से लूट के दौरान अपरहण का प्रयास किया। शोर मचाने पर लोगों को आता देख पीएसी जवान साथियों के साथ चांदी, नकदी भरा बैग लूट कर कार से भाग गये। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस व एसओजी ने घेराबंदी कर 12 घंटे के अंदर पीएसी जवान समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक पीएसी जवान समेत दो भाग गये। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी चांदी, नकदी, तमंचा, कारतूस व कार बरामद की है। भागे पीएसी के एक जवान समेत दो की तलाश की जा रही है। मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि गांव गोपरा, सादाबाद, हाथरस निवासी योगेश कुमार ...