रुद्रपुर, सितम्बर 30 -- रुद्रपुर। 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर के 55वां स्थापना दिवस मेला का मंगलवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने स्टॉलों का निरीक्षण कर सराहना की और जवानों व परिवारों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मण्डलायुक्त रावत ने कहा कि पीएसी जवान जनसुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करते हैं। सेनानायक पंकज भट्ट ने जानकारी दी कि 1 से 3 अक्तूबर तक खेल प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। कुमाऊंनी लोकगायक जितेंद्र तोमक्याल, प्रीति, ज्योति और मां नैनी सांस्कृतिक दल ने आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। यहां जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक आरडी. मठपाल, उप सेनानायक मिथलेश कुमार सिंह आदि म...