कौशाम्बी, दिसम्बर 3 -- संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज में डाक बंगले के पीछे स्थित पीएसी जवान के सूने मकान से मंगलवार रात ताला तोड़कर चोरों ने नकदी-गहने समेत लाखों का माल पार कर दिया। घटना की जानकारी गृहस्वामी को सुबह हुई। उनके पेशे से अधिवक्ता भतीजे की तहरीर लेकर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पीएसी में धूमनगंज में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात मक्खन लाल ने मूरतगंज में डाक बंगले के पीछे मकान बनवा रखा है। इसी में उनका और उनके पेशे से अधिवक्ता भतीजे शिव बालक का परिवार संयुक्त रूप से रहता है। मंगलवार की रात पूरा परिवार एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने चरवा इलाके के समसपुर गांव गया था। इस दौरान सूने मकान का ताला तोड़कर भीतर घुसे चोर करीब 75 हजार रुपये नकद, लगभग दो लाख कीमत के गहने व एटीएम कार्ड आदि सामान उठा ले गए। सुबह पड़ोसियों से...