शामली, जनवरी 10 -- झिंझाना। ऊंचा गांव पीएसी कैंप पर ड्यूटी के दौरान पीएसी जवान की सीने में दर्द होने से तबीयत बिगड़ गई। आनन फानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। कस्बे के दंत चिकित्सक शिवचंद्र का बेटा सौरव पीएसी की छठी वाहिनी में तैनात था। इस समय उसकी ड्यूटी कैराना ऊंचा गांव पीएसी कैंप में चल रही थी। परिजनों के अनुसार शुक्रवार रात ड्यूटी पर सौरव के सीने में अचानक दर्द होने लगा। तबीयत बिगड़ने पर उसे शामली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसका पता चलने पर परिजन और सैकड़ों ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के गणमान्य लोगों, सामाजिक संगठनों और परिचितों ने जवान के घर पहुंचकर शोक व्यक्त कर परिजनों का सा...