लखनऊ, दिसम्बर 17 -- -पीएसी जवानों को मिलने वाली सुविधाएं लगातार बढ़ती रहेंगी लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को पीएसी के 78वें स्थापना दिवस पर कहा कि जवानों को मिलने वाली सुविधाएं लगातार बढ़ती रहेंगी। जवानों से अपील की कि साहस, अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और कठिन प्रशिक्षण ही पहचान बननी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी के अंदर आत्मविश्वास का प्रमुख कारण कानून का राज है। कानून का राज ही सुशासन की गारंटी दे सकता है। सुशासन से ही निवेश सुरक्षित होता है। सुरक्षित निवेश ही युवाओं का भविष्य संवारने में मददगार बन सकता है। पीएसी बल के साहस की तारीफ की मुख्यमंत्री ने कह कि यूपी में पीएसी बल आंतरिक सुरक्षा, कानून-व्यवस्था, आपदा प्रबंधन, महत्वपूर्ण त्योहारों और चुनाव में संवेदनशील परिस्थितियों में हर मोर्चे पर आगे रहकर कार्य क...