प्रयागराज, अगस्त 8 -- प्रयागराज। पुलिस मॉडर्न स्कूल की ओर से चतुर्थ पीएसी बटालियन परिसर में रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्राओं ने कमांडेंट और पुलिसकर्मियों की कलाई पर राखी बांधकर दीर्घायु की कामना की। वहीं जवानों ने भी महिला व बच्चियों की सुरक्षा का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम भावनाओं और भाईचारे से भरपूर रहा। जहां नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देश की सेवा और सुरक्षा करने वाले वीर जवानों को प्रेमपूर्वक राखी बांधी। कमांडेंट मनीष शांडिल्य ने अधिकारियों और कांस्टेबलों के साथ छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल जनता और पुलिस के बीच के संबंध को मजबूत करती है। उन्होंने छात्रों को देशभक्ति और सामुदायिक सेवा के मूल्यों को पोषित करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मंगला मिश्रा, पीएमएस ...