रुद्रपुर, सितम्बर 20 -- रुद्रपुर, संवाददाता। पीएसी की 46वीं बटालियन के चालक से लोन और जाति सर्टिफिकेट बनवाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। गरीब दास पुत्र रामलाल निवासी प्रीत विहार फाजलपुर महरौला ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वर्ष 2024 में वह अपने बेटे का जाति प्रमाणपत्र बनवाने के लिए रुद्रपुर तहसील गए थे। वहां मोहम्मद सलीम खान ने उनसे संपर्क किया और काम कराने का भरोसा दिलाते हुए पहले 21,000 रुपये लिए। इसके बाद सलीम ने उन्हें यह भरोसा दिलाया कि उनकी पत्नी के नाम से बैंक से सब्सिडी लोन दिलवा देंगे। इसके लिए उन्होंने बार-बार मार्जिन मनी के नाम पर उनके बैंक खातों से रुपये ट्रांसफर कराए। कुल 3 लाख 75 हजार 402 रुपये सलीम को ट्रांसफर किए गए और नकद भी दिए गए।...