हरिद्वार, नवम्बर 22 -- हरिद्वार। शिवालिक नगर पालिका के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने शनिवार को सेनानायक तृप्ति भट्ट के साथ 40वीं वाहिनी पीएसी कैंपस में सड़क निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करना प्राथमिकता है। सेनानायक तृप्ति भट्ट ने कहा कैंपस में सड़क निर्माण कार्य जवानों एवं उनके परिवारों के लिए जरूरी है। इस अवसर पर सहायक सेनानायक राकेश रावत, शिविर पाल, आदेश कुमार, सभासद डॉ. राजकुमार यादव, कैलाश भंडारी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...