वाराणसी, जुलाई 12 -- चौबेपुर, संवाद। कैथी (चौबेपुर) के बारी गांव निवासी 53 वर्षीय सुरेश यादव ने शनिवार दोपहर आम के बगीचे में पेड़ की डाल में रस्सी बांध फांसी लगा ली। वह आजमगढ़ में 20वीं बटालियन पीएसी में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात थे। बारी गांव निवासी सुरेश यादव पांच दिन पहले अवकाश पर घर आए थे। शनिवार दिन में ग्रामीणों ने देखा कि पास के बगीचे में फंदे से उनका शव लटक रहा है। खुदकुशी की वजह परिजन भी नहीं बता सके। कहाकि छुट्टी पर आने के बाद से वह काफी गुमसुम रहते थे। चौबेपुर थाने के कैथी चौकी प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि खुदकुशी की वजह तलाशी जा रही है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुरेश पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। छह जुलाई को छुट्टी पर आए थे। उन्हें एक बेटा तथा तीन बेटियां हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...