अलीगढ़, नवम्बर 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम की टीम ने शनिवार को रामघाट रोड पीएसी के पास बेशकीमती जमीन पर कब्जा लिया। नगर निगम सीमा में शामिल पीएसी क्षेत्र में 81 हजार वर्ग मीटर ऊसर भूमि पड़ी थी। पहले जमीन ग्राम पंचायत में थी जो अब नगर निगम में आ गई है। बाजार में जमीन की कीमत 250 करोड़ रुपये आंकी गई। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के निर्देश पर नगर निगम सीमा में शामिल क्षेत्रों में ऊसर व बंजर जमीन की तलाश की जा रही है। शनिवार को सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह के निर्देशन में संपत्तिकर विभाग की टीम ने ग्राम क्वार्सी स्थित गाटा संख्या 275 की कुल 81,000 वर्ग मीटर ऊसर भूमि पर कब्जा लिया। संपत्तिकर विभाग के लिपिक विजय गुप्ता ने टीम के साथ यहां पर नगर निगम की जमीन का बोर्ड लगवाया। यह भूमि अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह रामघाट रोड पीएसी के ...