लखनऊ, सितम्बर 26 -- महानगर स्थित 35 वाहिनी पीएसी के स्वीमिंग पूल में डूबकर क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर की मौत हो गई। वह कमिश्नरेट क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा में तैनात थे। शुक्रवार सुबह सात से आठ बजे की शिफ्ट में वह तैराकी कर रहे थे। ज्यादा गहराई में चले जाने के कारण वह डूब गए। करीब पांच घंटे बाद दोपहर डेढ़ बजे एसडीआरएफ ने 18 फुट गहराई से उनका शव निकाला गया। पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर अन्य अफसरों और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन किए। अच्छे तैराक होने के बाद भी अश्विनी कैसे डूब गए? पुलिस इस बिंदु की जांच कर रही है। पूल में लगे सीसी कैमरों की तफ्तीश की जा रही है। पुलिस उपायुक्त मध्य आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी (54) अंबेडकर नगर के राजे सुलतानपुर के रहने वाले थे। वह लंबे समय ...