हापुड़, नवम्बर 27 -- पिलखुवा । कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव खेड़ा के रहने वाले पीएसी का जवान साइबर फ्रॉड का शिकार बन गया है। इस मामले में जवान के भाई ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी हैं। गांव खेड़ा निवासी विक्रम तोमर ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसका भाई विकास तोमर मथुरा में पीएसी में तैनात हैं, जो साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया है। 24 मई से 26 मई 2025 के बीच आइसकॉइन निवेश मंच पर 5,96,240 रुपये निवेश किए। निवेशक को कोई लाभ नहीं मिला। पीड़ित ने टेलीग्राम चैट और लेन-देन की रसीदें पुलिस को सौंप दी हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी श्योपाल सिंह ने बताया कि डिजिटल सबूतों और ट्रैकिंग के आधार पर मामले की ज...