प्रयागराज, अगस्त 29 -- प्रयागराज। चतुर्थ वाहिनी पीएसी धूमगनंज में शुक्रवार को सेनानायक मनीष कुमार शांडिल्य की देखरेख में बलवा से निपटने की ड्रिल की गई। सहायक सेनानायक अब्दुल रज्जाक और सूबेदार सैन्य सहायक विजय सिंह ने परेड ग्राउंड पर पीएसी जवानों, घुड़सवार पुलिस व फायर सर्विस जवान ड्रिल में शामिल हुए। इस मौके पर एसएसएफ सहायक सेनानायक उमेश पांडेय, प्रभारी शिविरपाल विनय सिंह, सूबेदार सैन्य विजय सिंह, एलपी प्रभारी विवेक यादव, भानुप्रताप झा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...