मुरादाबाद, सितम्बर 21 -- पश्चिमी जोन पीएसी की 28वीं अंतरवाहिनी शूटिंग एवं एलार्म एफीसिएंसी रेस प्रतियोगिता का आयोजन 22 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक होगा। इस बार भी इस प्रतियोगिता की मेजबानी 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद को मिली है। आयोजन सचिव 23वीं वाहिनी पीएसी कमांडेंट अमित कुमार ने बताया कि 22 सितंबर को सुबह दस बजे 23वीं वाहिनी पीएसी मुख्यालय पर मुख्य अतिथि एसपी पीटीसी प्रताप गोपेंद्र यादव प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। इस प्रतियोगिता में पश्चिमी जोन पीएसी के बरेली, मेरठ, और आगरा अनुभान की 14 वाहिनियों के 300 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। 22 सितंबर को शुभारंभ के बाद टीमें मतलबपुर फायरिंग रेंज पहुंचेगी, जहां पहले दिन रायफल शूटिंग की पुरानी स्पर्धा होगी।26 सितंबर को शाम चार बजे 23वीं वाहिनी पीएसी मुख्यालय पर समापन समारोह और पुरस्कार वितरण कार्यक...