मुरादाबाद, अप्रैल 24 -- मुरादाबाद। पश्चिमी जोन पीएसी की अंतरवाहिनी तैराकी और क्रॉसकंट्री (एक्वाटिक क्लस्टर) प्रतियोगिता की मेजबानी इस बार भी 9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद को मिली है। 9वीं वाहिनी पीएसी के तरणताल में यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक चलेगी। 9वीं वाहिनी पीएसी कमांडेंट डॉ. ख्याति गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार 25 अप्रैल को सुबह 9 बजे तरणताल पर होगा। मुख्य अतिथि डीआईजी पीएसी शालिनी इसका शुभारंभ करेंगी। इस प्रतियोगिता में बरेली, आगरा, मेरठ अनुभाग के 14 वाहिनियों के 400 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। समापन 27 अप्रैल को होगा। 9वीं वाहिनी पीएसी कमांडेंट डॉ. ख्याति गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...