मेरठ, अक्टूबर 9 -- दौराला। नगरपंचायत दौराला के वार्ड छह मोहल्ला रामपुरी निवासी पीएसी का जवान ड्यूटी जाने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पीएसी बटालियन से फोन आने पर परिजनों को जानकारी हुई। परिवार में अनहोनी की आशंका को लेकर हडकंप मच गया। आनन फानन में परिजनों ने संभावित स्थानों पर लापता जवान की तलाश की पर कोई सुराग नहीं लगा। थाने पहुंचे परिजनों ने पुलिस को जानकारी देते हुए तहरीर दी। थाने पर दी तहरीर में वार्ड छह मोहल्ला रामपुरी निवासी विजय कुमार ने बताया कि वह घर में ही परचून की दुकान करता है। उसके छह बच्चे चार बेटे और दो बेटियां है। उसका चौथे नंबर बेटा विपिन नोएडा पीएसी में तैनात है। दो अक्तूबर को छुट्टी लेकर घर आया था। चार अक्तूबर को घर से ड्यूटी जाने के लिए निकला था। बटालियन से फोन आने पर उन्हें पता चला कि उसका बेटा अपनी...