विकासनगर, जून 11 -- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानथात में अब हर बुधवार और गुरुवार को संचारी, गैर संचारी और यौन संचारित रोगों की जांच की जाएगी। इन जांचों में केएफटी, एलएफटी और एचबी की रिपोर्टिंग सुनिश्चित की जाएगी। यह बात चिकित्सा अधिकारी मयंक भट्ट ने बुधवार को आशा कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक में कही। इस दौरान उन्होंने आशाओं को बताया कि आगामी 12 जून को सीवाईटीवी योजना के तहत लक्षण एवं लक्षणरहित दोनों प्रकार के संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस दौरान टीबी की रोकथाम के लिए टीवी प्रिवेंटिब ट्रीटमेंट भी दी जाएगी। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरप्रीत कौर, रीना रानी, बलबीर सिंह, प्रियंका, अमृता, शांतापंवार, पुलमा, उर्मिला, प्रमिला दाई और मानथात सब-सेंटर की समस्त आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...