धनबाद, जून 23 -- धनबाद, विशेष संवाददाता इसी सप्ताह 200वीं कोल ब्लॉक की नीलामी सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई है। वाणिज्यिक (कॉमर्शियल) खनन के लिए ज्यादातर कोल ब्लॉक प्राइवेट कंपनियों को आवंटित किया गया है। वहीं कोल इंडिया के पास लगभग 322 कोयला खदानें हैं। एक्सपर्ट कहते हैं कि इतनी बड़ी संख्या में प्राइवेट कंपनियों को कोल ब्लॉक आवंटित किया जाना सार्वजनिक क्षेत्र की कोयला कंपनियों (कोल इंडिया एवं अनुषंगी) के लिए बड़ी चुनौती है। आवंटित कोल ब्लॉक ऑपरेशनल होने के बाद प्राइवेट बनाम पीएसयू के बीच कड़ी प्रतियोगिता देखने को मिलेगी। 200वीं कोल ब्लॉक आवंटित होने के बाद कोयला मंत्रालय की ओर से इसे एक ऐतिहासिक उपलब्धि करार देते हुए कहा गया कि भारत के कोयला क्षेत्र को बदलने के लिए यह अथक प्रयास है। क्षेत्रीय सुधारों को आगे बढ़ाने, निजी भागीदारी को बढ़ावा दे...