देवरिया, दिसम्बर 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। पीएसपी की मदद से फाइलेरिया मरीजों को काफी राहत मिली है। भटनी, बलुअनी और पथरदेवा ब्लॉक में पीएसपी का गठन किया गया है। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत हाथी पांव व हाथ के 1895 फाइलेरिया रोगियों को चिन्हित किया गया है। इसमें हाइड्रोसील के 146 में 143 मरीजों की सर्जरी करायी गयी है। 1895 फाइलेरिया मरीजों में 1167 को किट दिया गया है। नियमित योगा और 15 दिन पर फालोअप करने से फाइलेरिया मरीजों की हालत सामान्य हुई है। फाइलेरिया मरीजों का इलाज करने को स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अभियान चलाया जाता है। इसमें मरीजों को चिन्हित किया जाता है। स्वास्थ्य कर्मियों व सी-फार संस्था की मदद से फाइलेरिया मरीजों को चिन्हित किया गया। जिले में 1895 हाथी पांव व हाथ के फाइलेरिया म...