टिहरी, दिसम्बर 10 -- केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने टीएचडीसी की 1000 मेगा वाट टिहरी पीएसपी की तीसरी यूनिट (250 मेगा वाट) की सीओडी प्रक्रिया सफलतापूर्वक आरंभ की। इससे भारत के स्वच्छ ऊर्जा ट्रांज़िशन को नया बल मिला है। विद्युत क्षेत्र की अग्रणी कंपनी टीएचडीसी ने उत्तराखंड के टिहरी में 1000 मेगा वाट वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज प्लांट की तीसरी यूनिट (250 मे.वा.) की वाणिज्यिक संचालन (सीओडी) प्रक्रिया को सफलतापूर्वक शुरू करके एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह उपलब्धि भारत के स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक है। जिसने टिहरी पीएसपी को देश का पहला वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज प्लांट और किसी भी सेंट्रल पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज को संचालित किया जा रहा, अपनी तरह का सबसे बड़ा पीएसपी बना दिया है। पहली और दूसरी यूनिटों की सीओडी प...