टिहरी, नवम्बर 24 -- देश की पहली 1000 हजार मेगावाट वेरिएबल पंप स्टोरेज प्लांट (पीएसपी) कार्य अंतिम चरण में है। नए वर्ष 2026 के जनवरी माह तक पीएसपी की 250 मेगावाट की अंतिम यूनिट से भी विद्युत उत्पादन शुरू हो जाएगा। जिससे 1980 के दशक से चली आ रही 2500 मेगावाट की टिहरी बांध परियोजना का काम भी पूरा हो जाएगा। परियोजना के पूर्ण होने से देश की विद्युत उत्पादन क्षमता में 1000 मेगावाट की वृद्धि होने के साथ ही कई राज्यों को पीने का पानी और सिंचाई की सुविधा मिलेगी। पीएसपी के निर्माण पर अब तक 8 हजार करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। सोमवार को भागीरथीपुरम में टीएचडीसी इंडिया लि.के मुख्य महाप्रबंधक एमके सिंह ने पत्रकार वार्ता करते हुए पीएसपी के निर्माण के संबंध में जानकारी दी। कहा कि 1000 मेगावाट की पीएसपी का कार्य अंतिम चरण में हैं। अभी तक 250-250 मेगावाट ...