बुलंदशहर, दिसम्बर 20 -- पीएसपीए विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में एकल नृत्य प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुति देकर प्रशंसा अर्जित की। शनिवार को पीएसपीए विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में प्राथमिक स्तर पर एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा एक से भव्य प्रथम, नव्या द्वितीय एवं आराध्या पंडित तृतीय, कक्षा 2 से प्राची प्रथम, भूमिका द्वितीय और काव्या शर्मा तृतीय, कक्षा तीन से रिया प्रथम, प्रकृति द्वितीय और शताक्षी तृतीय, कक्षा चार से मंसित प्रथम केशव व रिया द्वितीय व आस्था तृतीय, कक्षा 5 से परी प्रथम अंजलि द्वितीय एवं मेघा व गुरमीत तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता के दौरान अध्यक्ष विनय कुमार, प्रबंधक धीरज सिंह, प्रधानाचार्य पी बाला आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन में अविनाश शर्मा, विमलेश शर्मा, ...