उन्नाव, नवम्बर 22 -- उन्नाव। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन (पीएसपीएसए) के प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेष पांडेय से मुलाकत की। विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर उनका समाधान कराने का भी अनुरोध किया। बैठक के दौरान बीएसए ने सभी बीआरसी पर क्रमवार मासिक बैठकें आयोजित कराने, शिक्षक संगोष्ठियों में स्वयं उपस्थित रहने तथा विद्यालय निरीक्षण के दौरान यदि किसी शिक्षक की 15 मिनट तक अनुपस्थिति पाई जाती है तो उस पर किसी प्रकार की कार्यवाही न करने पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि शिक्षक कार्य के प्रति ईमानदार हों तो ऐसी स्थितियों को कठोरता से नहीं देखा जाएगा। इसके अलावा अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की। इस दौरान जिलाध्यक्ष संजीव संखवार, जिला महामंत्री प्रदीप कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष अमित तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव दर्शन वर्...