देवघर, अप्रैल 9 -- देवघर,प्रतिनिधि। फाइलेरिया लाइलाज के साथ-साथ एक घातक बीमारी है। इस बीमारी को जड़ से मिटाने के लिए स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयासरत है। इसके साथ ही प्रखंड, पंचायत और गांव स्तर पर इस अभियान को सफल बनाने में पेशेंट सपोर्ट ग्रुप (पीएसजी) पंचायत स्तर पर आमजनों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसी उद्देश्य के देवीपुर प्रखंड के भोजपुर स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व मंगलवार को देवघर अर्बन क्षेत्र के हिरणा आंगनबाड़ी केंद्र पर पेशेंट सपोर्ट ग्रुप (पीएसजी) के सदस्यों को मोरबिलिटी मैनेजमेंट एंड डिसएबिलिटी प्रीवेंस (एमएमडीपी) की ट्रेनिंग दी गयी। इस दौरान फाइलेरिया मरीज पार्वती देवी व देवंती देवी के प्रभावित अंगों की साफ-सफाई कर उपस्थित सभी सदस्यों को एमएमडीपी के बारे में जानकारी दी गयी। मौके पर जिला भीवीडीसी डॉ. गणेश कुमार...