रामनगर, फरवरी 27 -- रामनगर। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को बैठक कर नई शिक्षा नीति पर चर्चा की। पीएसए के अध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता, बच्चों के बेहतर भविष्य, स्कूलों के हितों के लेकर जल्द एक शिष्टमंडल सीएम पुष्कर धामी व शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से मुलाकात करेगा। कहा कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी के मानक के अनुसार कक्षा एक में उस बच्चे को प्रवेश दिया जाएगा जो छह वर्ष की आयु पूरा रहा होगा, जबकि पूर्व में लिए एडमिशन में कई बच्चे मानक पूरा नहीं कर पा रहे हैं। जिससे उनका साल बर्बाद हो सकता है। यहां ग्रेट मिशन स्कूल के डायरेक्टर प्रसून श्रीवास्तव, मदर ग्लोरी की संस्थापक मीना पांथरी, दून स्कॉलर्स अकादमी के डायरेक्टर खगेंद्र भट्ट, शाइनिंग स्टार स्कूल के डायरेक्टर डीएस नेगी, ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल भरतपुरी...