हल्द्वानी, नवम्बर 29 -- हल्द्वानी। रामपुर रोड स्थित डीपीएस में आयोजित पीएसए क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे व अंतिम दिन रोमांचक सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए। पहले सेमीफाइनल में एवरग्रीन स्कूल ने हेरिटेज स्कूल को हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में बीएलएम अकेडमी ने इंस्पिरेशन स्कूल को मात देकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में बीएलएम अकेडमी ने शानदार खेल दिखाते हुए एवरग्रीन स्कूल को पराजित किया और 2025-26 की ट्रॉफी अपने नाम की। समापन समारोह में प्रिंसिपल रंजना शाही ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...