कन्नौज, नवम्बर 14 -- फोटो 31 जिला अस्पताल में लगा पीएसए ऑक्सीजन प्लांट कन्नौज, संवाददाता। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। लखनऊ कीसाईरिक्स कंपनी द्वारा जिला अस्पताल और 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय छिबरामऊ में स्थापित पीएसए ऑक्सीजन प्लांट को क्रियाशील कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वदेश गुप्ता ने बताया कि इस तकनीकी उपलब्धि का महत्व केवल उपकरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जिले के लोगों की जीवन रक्षा से जुड़ी एक बड़ी सौगात भी है। अब जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन की निरंतर और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी, जिससे गंभीर रोगियों का समय पर उपचार संभव हो सकेगा और किसी भी आपात स्थिति में लोगों को दूर-दराज के अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। बताया कि इस पहल से दमा, निमोनिया, हृदय और फे...