पूर्णिया, जून 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल परिसर में स्थापित दो पीएसए आक्सीजन प्लांट का राज्य से टीम आने के बाद जांच होगी। अभी दोनों आक्सीजन प्लांट बंद पड़ा है। मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बताया की यहां दो पीएसए आक्सीलन प्लांट है। फिलहाल दोनों प्लांट बंद है। इसे ठीक करने के लिए राज्य को लिखा गया है। इसके लिए टीम भी आकर देखने वाली थी मगर अभी नहीं आयी है। टीम आने के साथ दोनों प्लांट की जांच और ठीक किया जायगा। इसके उपरांत यहां दोनों प्लांट चालू हो जायगा। कोविड को देखते हुए अन्य सुविधाओं में आईसीयू और भेंटिलेटर के पांच बेड की सुविधा है। दस बेड का वार्ड भी बना हुआ है। जांच के लिए आरटीपीसीआर लैब भी तैयार है। उन्होंने बताया की एक से दो दिन में जांच के लिए कीट भी आ जाने की स...