हाजीपुर, अक्टूबर 8 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि शहर के दिग्घी स्थित पॉवर सब स्टेशन (पीएसएस) में मंगलवार को मेंटेनेंस कार्य किया गया। मेंटेनेंस कार्य को लेकर पीएसएस से जुड़े इलाकों में घंटों बिजली गुल रही। मेंटनेंस कार्य के कारण शहर से लेकर आसपास के ग्रामीण इलाकों में घंटों बिजली गुल रहने से लोग हलकान दिखे। पीएसएस के उपकरणों पर अधिक लोड के कारण बार-बार उपकरणों को मेंटेनेंस कार्य चलता रहता है। जानकारों ने बताया कि पॉवर सब स्टेशन में गुणवत्तापूर्ण और खपत के अनुरूप पॉवर ट्रासंफार्मर समेत अन्य उपकरण लगाने की जरूरत है, ताकि निर्बाध बिजली सप्लाई का लाभ मिले। बिजली सप्लाई बंद किए जाने से शहर के दिग्घी पूर्वी एवं दिग्घी पश्चिमी स्थित सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं आवासीय परिसरों में बिजली गुल रही। सरकारी कार्यालयों से लेक...