हाजीपुर, जुलाई 4 -- गुरुवार की सुबह 4:30 बजे पॉवर सब स्टेशन के डीसी नामक उपकरण खराब होने से बाधित हुई बिजली सप्लाई डीसी नामक उपकरण की मरम्मत करने के बाद पूर्वाह्न 10:10 बजे बिजली सप्लाई बहाल हो सकी हाजीपुर, एक प्रतिनिधि स्थानीय पासवान चौक स्थित पॉवर सब स्टेशन (पीएसएस) में गुरुवार को अहले सुबह तकनीकी खराबी से बिजली सप्लाई बाधित हो गई। बिजली सप्लाई बाधित होने से पासवान चौक पीएसएस से जुड़े आधे से अधिक शहरी एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों में घंटों बिजली गुल रही। गुरुवार की सुबह 4:30 बजे पॉवर सब स्टेशन के डीसी नामक उपकरण खराब होने से बिजली सप्लाई बाधित हो गई थी। बिजली गुल रहने से शहर के दिग्घी खुर्द, प्रखंड परिसर स्थित ऑफसर्स कॉलोनी, रमाशीष चौक, स्टेशन रोड, गांधी आश्रम, अनवरपुर, बागदुल्हन, घौड़-दौड़ पोखर के आसपास मोहल्ले, सुभाष चौक से लेकर मड़ई र...